Site icon Khabar Pura

Hero Glamour 2024: लॉन्च हुई हीरो की ये दमदार बाइक, फीचर्स कर देंगे हैरान, इतनी है कीमत

Hero Glamour 2024

Hero Glamour 2024: image credit: official website

Hero Motorcycle: अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने नए Hero Glamour 2024 मॉडल को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। हीरो ने इस नई बाइक को दो नए कलर वेरिएंट में और कुछ नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। आइए आपको बतातें है कि पुराने बाइक की तुलना में नए मॉडल की कीमत में कितना इजाफा हुआ है साथ ही इस नए मॉडल में कौन-कौन से फीचर्स ऐड किये गए हैं?

Hero Glamour 2024: CANDY BLAZING RED image: official website

Hero MotoCorp ने Glamour बाइक का नया 2024 मॉडल इंडियन मार्केट में ग्राहकों के लिए आ गया है। आपको बता दें पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इस नए मॉडल के दामों में 1 हजार रुपये बढ़ा दिया है। भले ही निर्माता कंपनी ने इसकी कीमत को 1,000 रुपये बढ़ा दिया है मागर ये बाइक आपको अब दो नए कलर वेरिएंट में और साथ ही नए फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी।

बात करें इस नए मॉडल के डिजाइन की तो अब ये मोटरसाइकल नए LED हेडलैंप, सेगमेंट फर्स्ट हैजार्ज लैंप और नए इंप्रूव्ड स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ आती है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इस नई बाइक में स्मार्टफोन चार्जिंग का फीचर भी दिया है साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर जैसे खास सुविधा भी मिलती हैं।

Hero Glamour 2024 New LED Headlamp image credit website

Hero Glamour 2024 Price in India

Hero MotoCorp की इस ग्लैमर बाइक के दो अवतार हैं, ड्रम वेरिएंट का मूल्य 83 हजार 598 रुपये (दिल्ली) है, यह कीमत इस बाइक के सबसे बेस वेरिएंट का है। वहीं बात करें, इस बाइक के टॉप मॉडल की तो उस में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है और इस वेरिएंट को अपना बनाने के लिए ग्रहको को 87 हजार 598 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने पड़ेंगे।

Feature Details
Bike Model Hero Glamour 2024
Launch Indian Market, 2024
Price Increase ₹1,000 increase compared to the previous model
New Color Variants 1. Candy Blazing Red
2. Black Techno Blue
3. Black Sports Red
4. Metallic Silver
5. Black
Design Features 1. New LED Headlamp
2. Segment-First Hazard Lamp
3. Improved Start and Stop Switch
Additional Features 1. Smartphone Charging
2. Digital Instrument Cluster
Engine Specifications 124.7cc Single-Cylinder Air-Cooled Engine
Power Output 10.72 bhp @ 7500 rpm
Torque 10.6 Nm @ 6000 rpm
Gearbox 5-Speed
Braking System (Base Variant) Drum Brakes (Both Wheels)
Braking System (Top Variant) Front Disc Brake, Rear Drum Brake
Base Variant Price (Ex-Showroom, Delhi) ₹83,598
Top Variant Price (Ex-Showroom, Delhi) ₹87,598
Competitor Honda Shine 125
Honda Shine 125 Price (Drum Variant) ₹80,250 (Ex-Showroom)
Honda Shine 125 Price (Disc Variant) ₹84,250 (Ex-Showroom)
Hero Glamour 2024 key features

Hero Glamour 2024 Color

कंपनी इस बाइक को कई कलर्स जैसे कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक टेक्नो ब्लू, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड में मार्किट में ला रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा मैटेलिक सिल्वर और ब्लैक जैसे कलर्स में भी आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। कंपनी ने Honda Shine 125 को टक्कर देने के लिए इस प्राइस रेंज में हीरो की इस बाइक को मार्केट में उतारा है। होंडा शाइन 125 के भी दो वेरिएंट्स हैं, जिसके ड्रम वेरिएंट को आप 80,250 रुपये और डिस्क वेरिएंट को आप 84,250 रुपये में अपनी बना सकते हैं।

Hero Glamour 2024 Engine

Hero Glamour की ये मोटरसाइकल 124.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो कि 7500rpm (Rotation Per Minute) पर 10.72bhp की पावर और 6000rpm (Rotation Per Minute) पर 10.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इंजन से जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकल का बेस वेरिएंट में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है तो वहीं इसके टॉप मॉडल में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है।

Hero Glamour 2024 Engine image: website

यह भी पढ़ें:- Powerful Suzuki Gixxer धमाकेदार ऑफर के साथ, फ्री राइडिंग जैकेट और 20 हजार रुपये का डिस्काउंट एक साथ – Khabar Pura

यह भी पढ़ें:- Elite Mahindra BSA Gold Star 650: भारतीय सड़कों पर जल्द ही देखने को मिलेगी महिंद्रा की ये बाइक, Royal Enfield की खैर नहीं – Khabar Pura

 

Exit mobile version