Site icon Khabar Pura

Ford Equator: फोर्ड 2024 मे अपने नए एसयूवी के साथ उतर रहा है मार्केट में, क्या यह ग्लोबल लाइन-अप में एक Best मॉडल की एंट्री

Ford New SUV-Equator: फोर्ड, कार निर्माता कंपनी अपने नए एसयूवी की झलक के साथ उतरी है ग्लोबल मार्केट में। Ford के इस नए मॉडल (एसयूवी) में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी दिया गया है।

फोर्ड इक्वेटर एसयूवी ( Image Source :@Kolesa_Ru )

Ford New SUV: फोर्ड नई एसयूवी की पहली झलक के साथ ग्लोबल मार्केट में उतर चूका है। कंपनी इस कार को ग्लोबली लॉन्च करने में जुटी हुई है। कंपनी ने नई एसयूवी इक्वेटर (Equator) को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार फोर्ड एवरेस्ट (Ford Everest) के मुकाबले दमदार साबित होने वाली है। इस नए एसयूवी की सबसे खास बात यह है की यह प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आने वाली है।

फोर्ड की इस नई कार की ख़ासियत ?

कार कंपनी ने अभी तक अपनी नई कार एसयूवी को ऑफिशियवी रिवील नहीं किया है। लेकिन, जैसा की आप देख रहे हैं इस कार की कुछ तस्वीरें सभी जगह वायरल हो रही है। आप कार की फोटो को देखकर ही इस नई एसयूवी के डिजाइन और लुक के बारे में अंदाजा लगा सकते है। मैनुफेक्चरर्स द्वारा निर्मित इस नई एसयूवी का लुक और कम्फर्ट काफी सराहनीय और शानदार है।

कैसा है फोर्ड एसयूवी का नया डिज़ाइन?

नई एसयूवी इक्वेटर को डिज़ाइन करते समय इस में छोटी ग्रिल लगाई गई है। इसी के साथ स्लीकर की तरह दिखाई देने वाली एलईडी लाइट्स का भी इस्तेमाल इसके डिजाइन में किया गया है। साथ ही एसयूवी इक्वेटर के सामने वाले बंपर मे कुछ नया बदलाव लाया गया है। देखा जाये तो ये नई एसयूवी काफी हद तक अपने पिछले मॉडल की तरह ही दिखाई दे रही है। लेकिन, निर्माताओं ने इस बार डिजाइन में बदलाव के लिए कार में शानदार अलॉय व्हील्स लगाए हैं। इस कार के अंदर (इंटीरियर) की कोई भी फोटो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद यह है कि इस कार के अंदर 27-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिलने वाली है।

नई फोर्ड एसयूवी का पावरट्रेन कैसा होगा?

कार कंपनी द्वारा निर्मित इस नई एसयूवी में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन देखा जा सकता है। इस कार के अंदर एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है, जिससे की लगभग 150 hp की पावर जेनेरेट होगी। इसके अलावा इसमें 82 hp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी इस कार के इंजन के साथ ल मिल सकती है। साथ ही एक CATL-सोर्स बैटरी पैक से इस कार के इंजन से कुल 218 hp का आउटपुट मिलने वाला है।

नई एसयूवी इक्वेटर में 1.5-लीटर का ईकोबूस्ट पेट्रोल पावरप्लांट भी लगे होने का अनुमान है, जिससे कि 170 hp की पावर मिलेगी और 260 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा। वहीं ऐसा सुनने में आ रहा है कि कंपनी 2.0-लीटर ईकोबूस्ट इंजन वेरिएंट को बंद कर रही है।

Image Source : kolesa.ru/news/

क्या भारत में लॉन्च होगी फोर्ड इक्वेटर SUV?

फोर्ड जब से महिंद्रा से अलग हुई है, कंपनी अपनी सी-सेगमेंट SUV पर काम कर रही है, जो कि पूरी तरह से Territory पर निर्धारित है, और यह इक्वेटर के साथ प्लेटफॉर्म सांझा करती है। लेकिन, हाल-फिलहाल में देखा जाये तो इस सी-सेगमेंट एसयूवी में फोर्ड इंडिया की तरफ से कोई विकास दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी ये सवाल बना हुआ है की क्या कार कंपनी अपनी नई कार इंडियन मार्किट में उतारने वाला है या नहीं।

ऐसी ही Automobile, कार जगत और अन्य ख़बरों के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारी न्यूज़ वेबसाइट ख़बर पूरा से जुड़ें। हमारी न्यूज़ वेबसाइट के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो कृपया वेबसाइट के About – Khabar Pura पेज एक बार ज़रूर पढ़ें।

 

Exit mobile version