Exclusive Bhaiyya Ji a Failure: सिमटकर रह गए ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म, एक बंदा नहीं रहा काफी

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘Bhaiyya Ji’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। मनोज बाजपेयी लगभग 3 दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उनकी यह 100वीं फिल्म है। यह उनकी पहली फिल्म है जिसमे वह बड़े पर्दे पर लार्जर दैन लाइफ किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में बाजपेयी ने जबरदस्त एक्शन किया है। अब देखना यह है क्या यह फिल्म और उनका यह किरदार मनोज के अभिनय को बड़े परदे पर जस्टिफाई करता है? आगे इस आर्टिकल में फिल्म का पढ़ें रिव्यू।

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘Bhaiyya Ji’

इसमें कोई दो मत नहीं की मनोज बाजपेयी गैर फिल्‍मी पृष्‍ठभूमि से आएअभिनेता हैं। उन्होंने अपने दमखम और अपने बल बुते पर अभिनय जगत में अपनी एक पहचान बनाई। यह फिल्म ‘भैया जी’ उनकी 100वीं फिल्‍म है। वह खुद इस फिल्‍म को बतौर दिर्देशक भी देख रहें हैं। बड़े पर्दे पर वह ज्‍यादातर धीर-गंभीर रोल्स में नजर आये हैं और मनोज की यह फिल्‍म एक प्रतिशोध ड्रामा फिल्म है।

Bhaiyya Ji 100th film of Manoj
Bhaiyya Ji 100th film of Manoj

इस फिल्म में उन्‍होंने काफी एक्‍शन किया है। यह एक सीमित बजट फिल्म है जो दीपक किंगरानी और अपूर्व सिंह कार्की ने मिल कर लिखी है। यह फिल्‍म देखने में आपको पिछली सदी में ले जाती है और आपको आठवें दशक की फिल्‍मों की याद दिलाती है, जहाँ मां-बहन या भाई के साथ अन्‍याय होता है फिर नायक प्रतिशोध की ज्‍वाला में धधकता रहता है।

उसको शांति तभी मिलती है जब वह अपने दुश्‍मनों से बदला ले लेता था। इस दौरान नायक को उसके परिवार के साथ बिताया पल याद आता था और यही मीठी यादें उसे उनके साथ बिताये लम्हो में ले जाती थी। अपूर्व सिंह कार्की जो की एक सत्‍य घटना पर आधारित फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का निर्देशन करके अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं, ‘Bhaiyya Ji’ के इस घिसे-पिटे फार्मूले पर खरे नही उतर पाए हैं। इसमें कोई नयापन नहीं है। समस्‍या सिर्फ कहानी की पृष्‍ठभूमि ही नहीं उसके साथ किरदारों के गढ़ने में भी कुछ कमियां रही है।

क्या है ‘Bhaiyya Ji’ की कहानी

‘Bhaiyya Ji’ फिल्‍म की कहानी शुरू होती है बिहारी बाबू राम चरण त्रिपाठी उर्फ भैया जी (मनोज बाजपेयी) से, जो की अपने इलाके में सभी रॉबिन हुड का बाप है। एक समय था जब उसके नाम से पूरा इलाका कांपता था। अपने फावड़े की मदद से से वह बड़े-बड़े गुंडों को परलोक सिधार चुका है। लेकिन अपने पिता के कसम देने की वजह से वह सब खून-खराबा छोड़कर अपनी सौतेली मां और भाई के साथ शरीफों की जिंदगी बिताने लगता है।

तभी एक दिन उसे अपने मासूम भाई की दर्दनाक हत्या का पता चलता है और उसे दोबारा फावड़ा उठा लेता है। वह एक बार फिर उसी पुराने रौद्र रूप में आने को मजबूर हो जाता है। अब फिल्म में आगे भैया जी के इस खुनी बदले की आग में कौन-कौन झुलसेगा, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

‘Bhaiyya Ji’ मूवी का रिव्‍यू

निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने अपनी रियल अंदाज वाली पहली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ से खूब नाम और तारीफें बटोरी थी। लेकिन इस बार उस से हटके उन्होंने एक लार्जर दैन लाइफ हीरो वाली फुल मसाला फिल्म बनाई है। लेकिन, ना तो कहानी में नया ट्विस्ट है, न ही कोई नई सोच। यह फिल्म स्लो मोशन एक्शन है जो आपको ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी सुपर डूपर हिट फिल्मों की याद दिलाएगा। यह एक कमजोर पटकथा के साथ काफी सुस्त फिल्म है जो अपनी कोई भी छाप नहीं छोड़ पाता है।

‘Bhaiyya Ji’ रिलीज़ डेट

Manoj Bajpayee in and as Bhaiyya Ji/ img-Instagram
Manoj Bajpayee in and as Bhaiyya Ji/ img-Instagram

यदि आप मनोज बाजपेयी के फैन है तो आप इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर 26 जुलाई को देख सकते है। फिल्म ‘भैया जी’ 26 जुलाई 2024 को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज़ होगी।

ऐसी ही Entertainment, वेब सीरीज, और फिल्म जगत की अन्य ख़बरों के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारी न्यूज़ वेबसाइट ख़बर पुरा से जुड़ें। हमारी न्यूज़ वेबसाइट के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो कृपया वेबसाइट के About – Khabar Pura पेज एक बार ज़रूर पढ़ें।


Discover more from Khabar Pura

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Exclusive Bhaiyya Ji a Failure: सिमटकर रह गए ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म, एक बंदा नहीं रहा काफी”

Leave a Comment